दोस्तो,
घर के बाहर गमले में उगा रखे पाइन के एक पौधे में पिछले माह एक नन्हीं-सी चिड़िया ने घोंसला बनाया, अंडे दिये, उन्हें सेहा(Hatched) और चूज़े निकाले। ‘Animation’ के इस अंक में प्रस्तुत हैं छोटे-से उस चिड़िया-परिवार के दो वीडियो-क्लिप्स। एक में चिड़िया के बच्चे अपनी माँ का इन्तज़ार कर रहे हैं तथा दूसरी में माँ-चिड़िया बच्चों के मुँह में चुग्गा डाल रही है। आइए, इस परिवार की खुशियों में हम-सब भी शामिल होते हैं।
No comments:
Post a Comment